facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

Sovereign Gold Bond: सेकेंडरी मार्केट में गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, प्रीमियम में लौटे!

एनएसई से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं जिनमें 62 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- May 28, 2024 | 12:46 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। पिछले वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। जून 2024 से पहले इस बॉन्ड के उपलब्ध होने की भी संभावना नहीं है। क्योंकि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-34 की पहली सीरीज को खरीदने का मौका 2023 में जून 19 से जून 23 के बीच दिया था। इससे पहले 2022 में भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली सीरीज सब्सक्राइबर्स 20 से 24 जून के बीच खरीद पाए थे।

2022-23 Series I

Subscription period: June 20-24, 2022

Date of issuance: June 28, 2022

2023-24 Series I

Subscription period: June 19-23, 2023

Date of issuance: June 27, 2023

लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट हैं वे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट में खरीद सकते हैं। लेकिन फिलहाल ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड डिस्काउंट पर उपलब्ध नहीं हैं। जबकि मार्च और अप्रैल में ये बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट में डिस्काउंट पर उपलब्ध थे। ज्यादातर गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी मार्केट प्राइस से ऊपर चल रहे हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं जिनमें 62 गोल्ड बॉन्ड प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी 7,216 रुपये के मार्केट प्राइस से ऊपर चल रहे हैं। जबकि 2 गोल्ड बॉन्ड मामूली डिस्काउंट पर हैं।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार आज सोमवार 27 मई 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव शुरुआती कारोबार में 7,216 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है। एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 71,615 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 7,161 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर 17वें गोल्ड बॉन्ड (SGBDEC25) यानी वित्त वर्ष 2017-18 की दसवीं सीरीज (2017-18 Series X) को देखा जा रहा है। यह 7,216 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 7,680 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 6 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। यह बॉन्ड 4 दिसंबर 2025 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 4 दिसंबर 2017 को 2,961 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो फिलहाल सबसे ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं :

SGBDEC25 – 7,680 रुपये प्रति यूनिट

SGBAUG27 – 7,499 रुपये प्रति यूनिट

SGBNOV25VI- 7,488 रुपये प्रति यूनिट

SGBAPR28I- 7,469.98 रुपये प्रति यूनिट

SGBDE30III – 7,468.01 रुपये प्रति यूनिट

SGBDEC2512 – 7,443 रुपये प्रति यूनिट

SGBNOV25 – 7,443 रुपये प्रति यूनिट

SGBFEB32IV -7,441 रुपये प्रति यूनिट

SGBDE31III – 7,440.71 रुपये प्रति यूनिट

SGBOCT25IV – 7,420 रुपये प्रति यूनिट

डिस्काउंट पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड

सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर 10वें गोल्ड बॉन्ड (SGBOCT27VI) यानी वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी सीरीज (2017-18 Series III) को देखा जा रहा है। यह 7,216 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 7,171 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। यह बॉन्ड 16 अक्टूबर 2025 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 16 अक्टूबर 2017 को 2.906 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।

एक अन्य सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो मामूली डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं:

SGBOCT27VI – 7,201 रुपये प्रति यूनिट

डिस्काउंट के बजाय क्यों प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड?

जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि फिलहाल बॉन्ड डिस्काउंट पर नहीं हैं। जबकि बॉन्ड धारक फिलहाल कीमतों में तेजी के रुख के बीच गोल्ड बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में बेचने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। कुछ सीरीज को छोडकर बाकी में ट्रेडिंग वॉल्यूम बेहद कम है।

वॉल्यूम के मामले कौन बॉन्ड सबसे आगे

जहां तक 42वें (SGBAUG28V) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बात है, वॉल्यूम के मामले में फिलहाल सबसे अव्वल है। सोमवार (27 मई 2024) को इस सीरीज में डेली वॉल्यूम सर्वाधिक 3,369 शेयर/ ग्राम रहा। वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर है 67वां ((SGBFEB32IV) गोल्ड बॉन्ड यानी पिछले वित्त वर्ष की चौथी सीरीज। इस सीरीज में सोमवार को डेली वॉल्यूम 1,215 शेयर/ ग्राम दर्ज किया गया। कुल 1,180 ग्राम डेली वॉल्यूम के साथ 66वां (SGBDE31III)  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर 64वां (SGBSEP31II) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 1,166 शेयर है। पांचवें नंबर पर 50वां (SGBMAY29I) गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 990 शेयर है।

कैसी रही है सोने की चाल

घरेलू स्पॉट मार्केट

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों के दम पर घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में मंगलवार यानी 23 मई 2024 को सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 839 रुपये की मजबूती के साथ 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर देखा गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में कीमतें गिरकर 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब (71,191 रुपये – 3 मई 2024) चली गई थी। इससे पहले घरेलू स्पॉट मार्केट में 19 अप्रैल 2024 को सोना 24 कैरेट (999) बढ़कर 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंच गया था।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट में 22 मई 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया। इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,442 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में कीमतें गिरकर 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब (70,082 रुपये – 3 मई 2024) चली गई थी। इससे पहले घरेलू फ्यूचर मार्केट में 12 अप्रैल 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट एमसीएक्स (MCX) पर बढ़कर 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में 22 मई 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,449.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी कल कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया। जबकि मई के पहले हफ्ते में गोल्ड की कीमतें गिरकर 2,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गई थी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 12 अप्रैल को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,431.29 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई तक चला गया था। उसी दौरान यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,454.2 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा था। ग्लोबल मार्केट में इस साल गोल्ड अभी तक तकरीबन 15 फीसदी मजबूत हुआ है।

First Published - May 27, 2024 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट