शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर चांदी के मार्जिन में हुई 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी से हतोत्साहित होकर कई कारोबारियों ने वर्तमान अस्थिर बाजार से दूर रहने का निर्णय कर लिया।
पिछले गुरुवार को कारोबारी दिन में सितंबर डिलीवरी वाले चांदी का 1,08,191.46 लाख रुपये का कारोबार हुआ जबकि सोमवार को कारोबार में 11 फीसदी की गिरावट आई और शाम के 5.00 बजे तक 96,257.01 लाख रुपये का कारोबार किया गया।
शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वायदा बाजार बंद रहा। मार्जिन में अचानक हुई बढ़ोतरी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक्सचेंज मार्जिन के रुप में अतिरिक्त राशि जुटाती है ताकि अगर मूल्य में काफी अधिक अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो तो सभी चार पार्टियों- एक्सचेंज, कारोबारी, ब्रोकर और सदस्यों के हितों की रक्षा हो सके।
आमतौर पर अधिक मार्जिन का सहारा कारोबारियों की कारोबारी गतिविधियों को हतोत्साहित करने के लिए लिया जाता है ताकि उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हो। सोमवार को कारोबार की मात्रा में भी गिरावट आई और यह 4,90,410 किलोग्राम रहा जबकि गुरुवार को 5,01,240 किलोग्राम चांदी का कोराबार किया गया था।
दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को कारोबारी धारणाओं में तेजी आई और ओपन इंट्रेस्ट 3,29,160 किलोग्राम रहा जबकि गुरुवार को यह 3,26,580 किलोग्राम था। एक सर्राफा कारोबारी ने बताया, ‘हालांकि, सर्राफा कारोबारी एकस्चेंज पर चांदी की कम कीमत को देखते हुए अपनी पोजीशन दुबारा बनाने में ज्यादा दिलचस्पी लेते दिखे। इसलिए, उन्होंने चांदी केअतिरिक्त मार्जिन को अनदेखा करते हुए पिछले नुकसान को कम कारने के खयाल से भारी परिमाण में बुकिंग की।’
सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत गुरुवार के 20,764 रुपये प्रति किलो के स्तर से कम होकर 19,588 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई लेकिन यह कीमत शनिवार की 19,533 रुपये प्रति किलो की तुलना में मजबूत हुई थी। वैश्विक बाजार में सोमवार को चांदी में थोड़ी मजबूती आई और इसकी कीमत प्रति औंस 13.01 डॉलर रही जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 12.82 डॉलर प्रति औस थी।
यह मूल्य अभी भी गुरुवार को बंद हुए मूल्य 14.86 डॉलर प्रति औंस की तुलना में लगभग 1.86 डॉलर की गिरावट को प्रदर्शित करता है। मुंबई के हाजिर बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 20,670 रुपये प्रति किलो थी और इसमें गुरुवार के 22,345 रुपये प्रति किलो के मूल्य की तुलना में गिरावट आई थी।
हालांकि, भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज ने वैश्विक मूल्यों में अस्थिरता के बावजूद सोने के 6 प्रतिशत की मार्जिन को अपरिवर्तित रखा। वैश्विक ट्रेंड को प्रदर्शित करते हुए एक्सचेंज का कारोबार सोमवार को बढ़कर 3,07,765.83 लाख रुपये रहा जबकि यह गुरुवार और शनिवार (अर्ध्द दिवस) को क्रमश: 26,21,486.46 लाख रुपये और 95,371.78 लाख रुपये था।
सोमवार को 27,080 किलोग्राम चांदी का कारोबार किया गया जबकि गुरुवार और शनिवार को यह क्रमश: 22,415 किलोग्राम और 8,510 किलोग्राम रहा। निकट महीने की डिलीवरी वाले सोने की कीमत सोमवार को बढ़ कर 11,351 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जबकि गुरुवार और शनिवार को यह क्रमश: 11,466 रुपये प्रति 10 ग्राम और 11,258 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
कारोबारियों के ओपन इंट्रेस्ट धारणा में भी कमी देखी गई। सोमवार को ओपन इंट्रेस्ट 12,603 किलोरहा जबकि गुरुवार और शनिवार को यह क्रमश: 12,952 किलो और 13,119 किलो रहा।