सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशेष इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए निवेश करने की उम्मीद है। कंपनी इस योजना के तहत श्रेणियों की समीक्षा कर रही है।
सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने कहा कि कंपनी योजना के दिशा-निर्देशों का आकलन कर रही है और इसे ध्यान में रखते हुए निवेश के संबंध में किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। उन्होंने पीएलआई योजना के तहत सेल की निवेश योजनाओं पर एक ई-मेल के जवाब में यह जानकारी दी सोमा ने कहा कि सेल वर्तमान में पीएलआई योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों की समीक्षा कर रही है। इनकी व्यवहार्यता के लिए समीक्षा की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कौन सी श्रेणियां हैं, जो सेल की वर्तमान क्षमताओं के साथ तालमेल बैठा सकती हैं। आकलन की प्रक्रिया विस्तृत दिशा-निर्देशों के आधार पर चल रही है।