facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

कच्चे तेल में तेजी का रुख

Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 PM IST

एशियाई कारोबार में आज तेल की आपूर्ति की चिंताओं से वैश्विक तेल की कीमतों में तेजी देखी गई। डीलरों ने बताया कि प्रमुख तेल उत्पादक देश वेनेजुएला द्वारा ओपेक को दिए गए उत्पादन में कटौती के संकेतों के बाद कीमतों में तेजी आई।


न्यू यॉर्क मुख्य सौदा, सितंबर डिलीवरी वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 56 सेंट बढ़कर 115. 09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सौदा 1. 66 डॉलर बढ़कर 14.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

अक्टूबर डिलीवरी वाला ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 50 सेंट बढ़ कर 113.75 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया इससे पहले कल इसकी कीमत में 1.31 डॉलर की तेजी आई और यह 113.25 डॉलर पर बंद हुआ था।

वेनेजुएला के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री राफैल रामिरेज ने कल कहा कि उनका देश ओपेक के साथ होने वाली अगली बैठक में उत्पादन में कटौती का प्रस्ताव रखेगा अगर तेल की कीमतों में गिरावट का दौर इसी प्रकार जारी रहेगा। इस कार्टेल की बैठक अगले महीने वियना में होने वाली है।

मंत्रालय द्वारा जारी टिप्पणी में रामिरेज ने कहा, ‘अगर तेल की कीमतों में गिरावट का प्रचलन बना रहता है तो वेनेजुएला उत्पादन में कटौती की संभावना पर विचार करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘ओपेक की अगली बैठक में हम इस स्थिति को लेकर जाएंगे।’

एनर्जी डेरिवेटिव कारोबार करने वाली कंपनी हडसन कैपिटल एनर्जी के एशिया के निदेश जोनाथन कॉर्नाफेल ने कहा, ‘आज कीमतों में हुई बढ़ोतरी पिछले रात की तेजी का असर है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभी कोई निर्णय लिया जाने वाला है लेकिन मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं हुआ। कारोबारियों की निगाह इस पर बनी हुई है।’

कीमतों में अभी हुई बढ़ोतरी के बावजूद वैश्विक तेल की कीमतें 147 डॉलर की रेकॉर्ड कीमत से कम ही हैं। ऑर्गेजाइनेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक), जिसका नेतृत्व सउदी अरब कर रहा है, वैश्विक तेल के 40 प्रतिशत का उत्पादन करता है। अमेरिका का ऊर्जा विभाग आज अपने ऊर्जा भंडार की साप्ताहिक समीक्षा जारी करने वाला था।

First Published - August 20, 2008 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट