मकर संक्रांति पर सोने में उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:55 PM IST

त्योहारी खरीदारी बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रुख से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपये की तेजी दर्ज हुई। सोने का भाव इस तरह 13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।


चांदी में भी 130 रुपये की तेजी हुई और भाव 18,050 रुपये प्रति किलो हो गया। मंगलवार को सोने का भाव 350 रुपये लुढ़क गया था, लेकिन बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर खुदरा ग्राहकों की ओर से खरीदारी बढ़ने से इसमें उछाल आया।

दूसरी ओर एशियाई कारोबार में भी तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार में तेजी की वजह कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल और डॉलर की तेजी पर लगा ब्रेक है। सिंगापुर में सोने में 0.6 फीसदी की मजबूती हुई और एक औंस सोने का भाव 826.74 डॉलर हो गया।

वहीं चांदी के एक औंस की कीमत 10.81 डॉलर हो गई। यहां चांदी हाजिर में 130 रुपये की मजबूती हुई और इसकी कीमत 18,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

चांदी के सिक्के में भी 100 रुपये का उछाल आया। 100 सिक्कों की कीमत 26,900 से 27,000 रुपये हो गई। स्टैंडर्ड सोने और आभूषण के भाव क्रमश: 13,200 और 13,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

First Published : January 14, 2009 | 10:25 PM IST