महाराष्ट्र में आम, काजू और संतरा उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने मौसम आधारित फलों की फसल बीमा योजना में पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। कई किसानों के समय पर रजिस्ट्रेशन न कर पाने के कारण यह कदम उठाया गया है।
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय विठोबा भरणे ने जानकारी देते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। इस वजह से राज्य सरकार ने केंद्र से समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए आम, काजू और संतरा किसानों के लिए डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
Also Read: Rabi Crops Sowing: गेहूं, चना और सरसों की बंपर बुआई, मूंगफली के रकबे में भारी गिरावट
यह बढ़ी हुई समयसीमा रबी 2025-26 सीजन के लिए ऋणी और गैर-ऋणी किसानों – दोनों पर लागू होगी। यह फैसला सभी नोटिफाइड जिलों में लागू रहेगा, जहां यह योजना संचालित की जा रही है। 15 दिसंबर तक किए गए पंजीकरण पर केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला प्रीमियम हिस्सा पहले की तरह लागू रहेगा। यानी देर से आवेदन करने पर किसानों को किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकार ने निर्देश दिया है कि विस्तारित अवधि में किसी तरह की अनियमितता या लाभ के दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी ऑपरेशनल गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए। राज्य सरकार ने पंजीकरण केंद्रों और मीडिया माध्यमों को तुरंत किसानों तक यह जानकारी पहुंचाने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें।