facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

हाल-ए-कमोडिटी बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 5:44 AM IST

अरंडी के कारोबार में लौटी रौनक


बुआई के चलते स्थानीय मांग बढ़ने से अरंडी में फिर से तेजी लौट आयी है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में जुलाई डिलिवरी के लिए जहां इसका भाव 53.33 रुपये प्रति किलो था।

वहीं शनिवार को इसमें 2.5 फीसदी की तेजी आयी और यह 54.8 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। एक कारोबारी के मुताबिक, पहले ही इसका रेजिस्टेंस लेवल 54 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। इसलिए अब इसमें और तेजी की थोड़ी बहुत ही गुंजाइश बची है।

अरंडी तेल के निर्यात को लेकर उत्पन्न हुआ गतिरोध केंद्र सरकार के स्पष्टीकरण के बाद दूर हो जाने से फिर से इसके निर्यात में तेजी देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि अरंडी तेल अखाद्य तेलों की श्रेणी में आता है पर केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेलों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद कस्टम विभाग ने इसके निर्यात पर भी रोक लगा दी । पर अब यह उलझन दूर हो गयी है और फिर से इसके निर्यात को हरी झंडी दे दी गयी है।

शुरुआती दो महीनों में कांडला बंदरगाह से केवल 19,150 टन अरंडी बीज का निर्यात हो पाया जबकि पिछले साल समानावधि में 73,200 टन का निर्यात किया गया था। देश से सालाना लगभग 2 लाख टन अरंडी का निर्यात किया जाता है। 

हड़ताल से मेंथा में उछाल के आसार

मेंथा उत्पादन का दिल माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में मंडी कर को लेकर कारोबारियों के प्रस्तावित हड़ताल से आगामी महीनों में ईंधन की कीमतों में असामान्य उछाल देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते मेंथा तेल की कीमत में थोड़ी कमी हुई और यह पहले के 456 रुपये प्रति किलो से घटकर 448 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

आश्चर्य की बात है कि जबरदस्त मांग के चलते पिछले दिनों मेंथा का भाव 527 रुपये प्रति किलो की सीमा के पार चला गया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2.5 फीसदी मंडी कर लगाने के विरोध में राज्य के कारोबारियों ने तय किया है कि वे राज्य में इसके कारोबार को अनिश्चित हड़ताल के जरिए पूरी तरह से ठप्प कर देंगे।

लेवी के विरोध में कारोबारियों ने तय किया है कि वे मंडी से पूरी तरह अनुपस्थित रहेंगे। जब ईंधन की कीमतें आसमान को छू रही हैं तब राज्य सरकार ने तय किया है कि मेंथा तेल पर जनवरी 2004 से प्रभावी होने वाला 2.5 फीसदी मंडी कर लगाया जाए। आशंका जतायी जा रही है कि सरकार के इस कदम से कई कारोबारी जो इस लेवी को चुकाने की स्थिति में नहीं होंगे, बाजार से ही गायब हो जाएंगे।

First Published - June 16, 2008 | 1:52 AM IST

संबंधित पोस्ट