भारतीय रेलवे की कुल मिलाकर माल ढुलाई पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में ज्यादा रही है। अन्य वस्तुओं की ढुलाई बढऩे से कोयले की ढुलाई की कमी की भरपाई हो गई है।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी माल ढुलाई के 11 मार्च 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक 50.296 करोड़ टन कोयले की ढुलाई हुई, जो पिछले वित्त वर्ष में 55.395 करोड़ टन ढुलाई की तुलना में कम है। वहीं पेट्रोलियम, तेल और लुब्रीकेंट्स की ढुलाई घटी है। वहीं लोहा, स्टील, सीमेंट, अनाज, उर्वरक, कंटेनर की ढुलाई बढ़ी है।