facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Petrol-Diesel Price Update: होली से पहले आम आदमी को मिल सकती है राहत! घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price Update: रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 6 से 11 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं।

Last Updated- February 23, 2024 | 9:41 AM IST
Petrol diesel price today
Representative Image

Petrol-Diesel Price Update: आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में गिरावट देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक, इस बार पेट्रोलियम मंत्रालय 1-2 रुपये से ज्यादा की कटौती की घोषणा कर सकता है। यह घोषणा अगले महीने मार्च में होने के आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले त्योहारी सीजन में आम आदमी को राहत मिल सकती है।

इतने घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 6 से 11 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों से भी सपोर्ट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, इंडियन ऑयल कंपनियां (OMC) भी प्रॉफिट में दिख रही हैं। इसके चलते ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हो सकती है।

पेट्रोलियम मंत्रालय सौंप चुका है पीएम को प्रस्ताव

रिपोर्ट के अनुसार, फ्यूल प्राइस सस्ते करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके अलावा, ICRA की एक रिपोर्ट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की भी संभावना जताई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल उत्‍पाद की तुलना में भारतीय तेल कंपनियों मुनाफे में हैं। इस हिसाब से देखें तो मार्जिन के आधार पर पेट्रोल पर लगभग 11 रुपए प्रति लीटर तक का फायदा दिख रहा है। वहीं, डीजल पर भी 6 रुपए प्रति लीटर तक का फायदा नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: SpiceJet को झटका! दिल्ली HC का आदेश, 29 फरवरी तक दो कंपनियों को 20 लाख डॉलर चुकाए स्पाइजेट

बता दें कि सितंबर 2023 के बाद से पेट्रोल के मार्जिन में सुधार देखा गया है और डीजल में अक्‍टूबर 2023 के बाद से सुधार दिखा।

चेक करें आज के फ्यूल प्राइस

आज यानी गुरुवार (23 फरवरी) को तेल कंपनियों ने देश के मुख्य शहरों के लिए पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।

दिल्ली

पेट्रोल 96.72
डीजल 89.62

मुंबई

पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.24 रुपये

कोलकाता

पेट्रोल 106.03 रुपये
डीजल 92.76 रुपये

लखनऊ

पेट्रोल 96.23 रुपये
डीजल 89.42 रुपये

नोएडा

पेट्रोल 96.65 रुपये
डीजल 89.82 रुपये

गाजियाबाद

पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये

चेन्नई

पेट्रोल 102.74 रुपये
डीजल 94.66 रुपये

यह भी पढ़ें: MakeMyTrip ने मजबूत वृद्धि की रिपोर्ट दी; सीईओ ने कहा- होमस्टे नई मगर संभावना वाली कैटेगरी

ये सरकारी तेल कंपनी जारी करती है पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम अपनी वेबसाइट पर जारी करती हैं। बता दें कि 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदलाव नहीं देखने को मिला है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ग्राहक अपने शहर में पेट्रोल और डीजल दाम को चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी रेट जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल प्राइस जानने के लिए आप RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप अपने फोन पर ही पेट्रोल और डीजल दाम जान सकेंगे।

First Published - February 23, 2024 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट