facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

सुहाने मौसम में मची है आडू क़ी धूम

Last Updated- December 07, 2022 | 5:41 AM IST

इस बारिश के मौसम में लोगों को अपना मुंह मीठा करने के लिए आड़ू खूब खाने को मिलेंगे। ज्यादा आवक और कम कीमत के चलते आजादपुर फल और सब्जी मंडी आडू से भरी नजर आ रही है।


आजादपुर मंडी के फल विक्रेताओं का कहना है कि इस बार आडू क़ी आवक पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। मंडी में रोजाना आड़ू की 20 से 22 गाड़ियां आ रही है। इनमें आधे से ज्यादा नैनीताल से और बाकी हिमाचल प्रदेश से आ रही है।

गाड़ियों से उतरने वाले माल में लगभग 250 हाफ पेटी (8 किलोग्राम) और 800 फुल पेटी (15 किलोग्राम) होता है। फलमंडी के एक थोक विक्रेता नरेन्द्र ने कहा कि मंडी में इस समय दो तरह के आडू ग़्रीन और राइप आड़ू मौजूद हैं। ग्रीन आडू क़ी हाफ पेटी की कीमत 120 से 180 रुपये है, जबकि फु ल पेटी की कीमत 220 से 350 रुपये है। लंबे समय तक खराब न होने के कारण बाजार में ग्रीन आडू क़ी मांग ज्यादा है जबकि राइप आड़ू की मांग कम है।

एडीसी फ्रूट्स के दिलीप कुमार का कहना है कि पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह आडू क़ी आवक दोगुनी हो गई है। इस कारण आड़ू की कीमत में 30 से 35 फीसदी की कमी आई है। फल विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले समय में आड़ू की मांग में और बढ़ोतरी की संभावना है।

फल आढतियों का कहना है कि इस बार दिल्ली में आड़ू की आपूर्ति हिमाचल प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड से ज्यादा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश से भी होने वाली आड़ू की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी। यहीं नही एक फल आढ़ती नवीन ने बताया कि आड़ू की मांग में बढोतरी के कारण कमीशन की हमारी दर में कमी आई है पर कुल कमीशन में बढोतरी हुई है।

First Published - June 13, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट