तेल की कीमतें स्थिर करने में जुटा ओपेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:55 PM IST

विश्व में तेल के सबसे बड़े निर्यातक सऊदी अरब ने आज कहा कि ओपेक अस्थिर तेल बाजार में तेल की कीमतों को स्थिर करने की दिशा में उत्पादन में कटौती के माध्यम से प्रयास कर रहा है।


ओपेक चाहता है कि उत्पादकों को तेल की उचित कीमत मिले साथ ही उपभोक्ताओं के लिए भी यह महंगा न हो। सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल नईमी ने कहा, ‘ओपेक बाजार में अस्थिरता को घटा कर स्थिरता लाने का प्रयास कर रहा है।’

साल 2008 के जुलाई महीने में तेल की कीमतें रेकॉर्ड 147 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई थीं और उसके बाद इसकी कीमतें घट कर चार साल के न्यनतम स्तर 37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।

First Published : January 14, 2009 | 10:27 PM IST