अगर तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही तो पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) मार्च में वियना में प्रस्तावित अपनी बैठक के दौरान तेल के उत्पादन में कमी किए जाने की घोषणा कर सकता है।
अल्जीरिया के ऊर्जा और खान मंत्री चाकिब खलील ने कहा कि ‘अगर 15 मार्च तक तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही, तो मैं हर सदस्य से उत्पादन में कटौती करने करने की गुजारिश करूंगा, जिससे कीमतों में स्थिरता आ सके।’
खलील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया में तेल की मांग में कमी को देखते हुए, जो एक निर्यातक से दूसरे निर्यातक के मामले में अलग अलग होता है, यह स्पष्ट है कि 2009 की दूसरी तिमाही में मांग में कमी आएगी।
खलील के मुताबिक, तीसरी तिमाही में कीमतों में बढ़त के पहले कीमतें 45-46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर होंगी, क्योंकि इस बीच ओपेक देशों ने तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है और उसे पूरा किया जाएगा।