ईरान के ताजा रुख से नरम पड़ा तेल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:45 AM IST

परमाणु कार्यक्रमों को लेकर ईरान की ओर से बातचीत की पेशकश किए जाने के बाद एशियाई बाजार में सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।


न्यू यॉर्क में अगस्त में डिलीवर होने वाला मुख्य तेल वायदा अनुबंध वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 1.56 डॉलर गिरकर 143.73 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया है। गुरुवार को यह 145.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अवकाश के कारण बंद रहा था।

उधर, ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल अगस्त आपूर्ति वाला अनुबंध भी गिरकर 144.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। टोक्यो में मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन की इंटरनेशनल पेट्रोलियम बिजनेस प्रबंधक टोनी नुनान ने बताया कि ईरान की तरफ से थोड़ी नरमी दिखाई गई है।

उन्होंने बताया कि ईरान में तनाव में किसी भी प्रकार की कमी मूल्य के दबाव को कम करने का काम करेगी। इस साल की शुरुआत में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के आसपास थी पर ईरान मसले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव होने से कच्चे तेल की कीमत ने कई रेकॉर्ड तोड़े हैं। इस वृद्धि के बाद दुनिया भर में महंगाई और सुस्त आर्थिक विकास दर एक समस्या बन कर उभरी है।

First Published : July 8, 2008 | 3:35 AM IST