facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

अब मार्च तक मुफ्त खाद्यान्न

Last Updated- December 11, 2022 | 11:18 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त अनाज वितरण योजना को दिसंबर से अगले 4 महीने तक के लिए बढ़ा दिया है।
पीएमजीकेएवाई के तहत केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल मुफ्त दे रही है, जो इन्हें मिलने वाले सामान्य कोटे के ऊपर दिया जा रहा है।
कुल मिलाकर अगले 4 महीने तक योजना चलाने पर केंद्र के खजाने पर 53,344.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार ने अगले 4 महीनों तक मुफ्त में 163 लाख टन अतिरिक्त अनाज बांटने की योजना बनाई है।
पीएमजीकेएवाई योजना के तहत अनाजों के मुफ्त वितरण से चालू वित्त वर्ष में सरकार को अनुमानित रूप से 93,868 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सब्सिडी का बोझ उठाना पड़ेगा। यह योजना कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मई महीने में 2 माह के लिए फिर से शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया। इन दो विस्तारों में कुल क्रमश: 80 लाख टन और 204 लाख टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया था।
आज के विस्तार को मिलाकर देखें तो सरकार को इस वित्त वर्ष में पीएमजीकेएवाई के कारण 1.47 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त खाद्य सब्सिडी देनी पड़ेगी।
वित्त वर्ष 22 के बजट में खाद्य सब्सिडी 2.43 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था, जो वित्त वर्ष 21 के संशोधित अनुमान की तुलना में 42.54 प्रतिशत कम है।
पिछले साल राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से पिछले कुछ साल के दौरान लिए गए कर्ज के सभी बकाये के भुगतान को देखते हुए कटौती की गई थी, जिससे खाद्यान्न खरीदने व वितरण करने की एफसीआई की अतिरिक्त सब्सिडी जरूरतों को पूरा किया जा सके।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मार्च 2020 में जब पहली बार यह योजना शुरू की गई थी, तबसे मिलाकर आज के विस्तार तक पीएमजीकेएवाई योजना पर कुल लागत करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये होगी।’ 

First Published - November 25, 2021 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट