यूपी में अब खांडसारी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में खांडसारी इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। अब खांडसारी इकाई लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और लाइसेंस भी ऑनलाइन मिलेगा। नई खांडसारी इकाई के लिए 100 घंटे के भीतर लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे। राज्य के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि विभाग की ओर से नई खांडसारी इकाइयों के आवेदन पर 100 घंटे के भीतर फैसला लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खांडसारी नीति के सरलीकरण और कंप्यूटरीकृत प्रणाली लागू करने के बाद से प्रदेश में 131 नए लाइसेंस जारी किए गए हैं। अब प्रदेश में खांडसारी इकाइयों से 34,550 टन चीनी का उत्पादन हो रहा है।

First Published : July 22, 2020 | 12:24 AM IST