कोयले का पर्याप्त भंडार होने का आश्वासन देते हुए केंद्रीय बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है।
सिंह ने कहा, ‘बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होने जा रहा रहा है। बिजली की कोई कमी नहीं है और पहले भी ऐसा कभी नहीं हुआ। अगर कुछ कटौती हुई है, तो वह राज्यों के अपने व्यवधानों की वजह से हुई है।’
उन्होंने कहा कि देश के बिजली संयंत्रों के पास 80 लाख टन के करीब कोयला है। अगस्त के बाद से कोयले का स्टॉक कम हुआ और 4 दिन का स्टॉक बता था। बाद में मांग कम होने और कोयले की आपूर्ति तेज होने के साथ स्थिति सुधर गई।
सिंह ने सोमवार को देश के पहले एक दिन पहले किए जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार (जीडीएएम) की शुरुआत के मौके पर यह कहा।
इस हरित बिजली कारोबार बाजार से नवीकरणीय ऊर्जा के लिए बाजार को मजबूती मिलेगी। एक्सचेंज में हरित बिजली के लिए एक टर्म अहेड बाजार है।
बिजली कारोबार बाजार में इस समय भारत में दो प्लेटफॉर्म पीएक्सआईएल और इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) हैं।
आईईएक्स की एक दिन के पहले किए जाने वाले हाजिर बिजली कारोबार बाजार में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पीएक्सआईएल की टर्म अहेड बाजार और अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।