घरेलू मांग को पूरा करने के लिए सरकारी स्वामित्व वाली एमएमटीसी ने आज 8,225 टन आयातित दलहन की बिक्री करने के लिए बोली आमंत्रित की है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि बोली 15 दिसंबर को बंद होगी और निविदा के बारे में निर्णय 18 दिसंबर तक लिया जाएगा। एमएमटीसी ने कहा कि वह उड़द, साबुत तूर, पीला मटर और मूंग बीन्स के 2,000- 2,000 टन की तथा 255 टन चना की बिक्री करेगी।
वेबसाइट में कहा गया है कि बोलीदाताओं को उड़द, साबुत तूर, पीला मटर और मूंग बीन्स के न्यूनतम 200 टन के लिए बोली लगानी होगी जबकि चना के लिए उन्हें पूरी की पूरी मात्रा के लिए बोली लगानी होगी।
वेबसाइट में कहा गया है कि दलहनों को कनाडा, म्यांमार और ऑस्ट्रेलिया से वर्ष 2007 और 2008 के फसल वर्ष के दौरान प्राप्त किया गया है।
भारत एमएमटीसी, एसटीसी, पीईसी और नैफेड जैसे सरकारी ट्रेडिंग ऐजेंसियों के जरिए दलहनों का आयात करती है क्योंकि मांग की तुलना में उत्पादन कम है।
गौरतलब है कि 2007-08 के फसल वर्ष में दलहन उत्पादन एक करोड़ 51.1 लाख टन रहने का अनुमान है जबकि घरेलू मांग करीब 1.7 से 1.8 करोड़ टन के बीच है।