तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:04 AM IST

तेल की कीमतों के रेकॉर्ड ऊंचाई छूने से विश्व भर के नेताओं द्वारा आर्थिक खतरे से संबंधित दी गई चेतावनी के बाद तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद आज तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 


न्यू यॉर्क मुख्य वायदा तेल सौदा अगस्त डिलीवरी वाला लाइट स्वीट क्रूड 1.08 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 137.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। उल्लेखनीय है कि न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में मंगलवार को सौदा 5.33 डॉलर गिरकर 136.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल अगस्त आपूर्ति वाला सौदा भी 97 सेंट बढ़कर 137.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया जो लंदन में मंगलवार को 5.44 डॉलर गिरकर 136.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जी-8 देशों के समूह ने कहा कि बढ़ती ऊर्जा कीमतों की वजह से वैश्विक विकास को बचाए रखने के लिए वह कार्रवाई करने के लिए तैयार है लेकिन जापान के शिखर सम्मेलन में ठोस कदम की घोषणा होना अभी बाकी है।

जी-8 देशों  ने तेल एवं खाद्यानन की कीमतों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।  उल्लेखनीय है कि एक साल के दौरान तेल की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर दुनिया भर के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था। हांगकांग स्थित मैक्वायर सिक्योरिटीज में तेल विशेषज्ञ डेविड जॉनसन ने कहा, ‘जी-8 शिखर सम्मेलन में लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ईंधन की बढ़ती कीमतें आर्थिक विकास को घटा सकती हैं।’

First Published : July 9, 2008 | 11:45 PM IST