facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

दूसरे खाद्य तेलों की तरह नारियल तेल भी चला मंदी की राह पर

Last Updated- December 08, 2022 | 8:06 AM IST

नारियल तेल का भाव करीब 5 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे चला गया है।


सोमवार को बाजार में इसका भाव 5,975 रुपये प्रति क्विंटल आंका गया। इससे पहले मई के दूसरे हफ्ते में नारियल तेल की कीमत 5,925 रुपये प्रति क्विंटल थी।

कारोबारियों के मुताबिक, बाजार में मंदी का रुख है जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें अभी और कमी होगी।

कारोबारियों की राय में नारियल तेल का अगला समर्थन मूल्य 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो सकता है। जानकारों का मानना है कि स्थानीय बाजार में पाम तेल में आई गिरावट के चलते ही इस तेल में भी कमी देखने को मिल रही है।

बाजार में इस समय एक क्विंटल पाम तेल महज 3,400-3,500 रुपये में ही मिल जा रहा है।

एक समय तो पाम तेल का भाव 8,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चला गया था। आश्चर्य की बात यह है कि इस तेल में तब गिरावट हो रही है जब इसका सीजन अपने पीक पर चल रहा है।

थोक कारोबारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उपभोक्तोओं जैसे होटलों और बेकरियों के सस्ते पाम तेल का रुख कर लेने से नारियल तेल की मांग में अचानक 30 फीसदी की कमी हो गई है।

वैसे नारियल तेल के कारोबार में यह बात बड़ी सामान्य है कि यह पाम तेल की कीमतों पर निर्भर करती है। इस समय नारियल उत्पादन का ऑफ सीजन पीक पर होने से केरल के बाजारों में नारियल और खोपरा की किल्लत साफ तौर पर दिख रही है। सबरीमाला जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं, में इस समय नारियलों की किल्लत चल रही है।

देश में खोपरा का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले तमिलनाडु और दक्षिण के दूसरे राज्यों में भी इस समय खोपरा की किल्लत चल रही है। केरल भी खोपरा के मामले में पूरी तरह तमिलनाडु पर निर्भर हो चला है। हालांकि यहां उत्तरी भारत से इसकी थोड़ी बहुत आपूर्ति होती है।

बेहतरीन गुणवत्ता के खोपरे का भाव इस समय 4,000 से 4,200 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। ऊर्जा की बढ़ी कीमतों से पहले से ही परेशान खोपरा की पेराई करने वाले उद्योग की परेशानी अब खोपरा के महंगे होने से बढ़ गई है। तमिलनाडु में कीमत इस समय 5,700 रुपये प्रति क्विंटल है।

First Published - December 9, 2008 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट