facebookmetapixel
H-1B Visa: इंटरव्यू रद्द होने पर भारत ने अमेरिका के सामने जताई चिंता, मई 2026 तक टले हजारों अपॉइंटमेंटYear Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामालYear Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भाव

लैब ग्रोन डायमंड ने बदल दी हीरे की लाइन…

प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा सस्ते बिकने वाले लैब ग्रोन डायमंड (एलजीडी) की कीमतें पिछले कुछ महीनों में तेजी से गिरी है। इस साल इनके दाम 40 फीसदी तक टूट चुके हैं।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:13 PM IST
The shine of diamonds will remain in Mumbai

हीरे की मांग और कीमतों में गिरावट ने हीरा है सदा के लिए … वाली लाइन को मंद कर दिया। रत्न एवं आभूषण उद्योग में अब हीरा है सभी के लिए हर घर हीरा जैसी लाइनें जोर शोर से सुनाई देने लगी है।

प्राकृतिक हीरों की जगह बाजार में लैब में तैयार किये जा रहे हीरों मांग तेजी से बढ़ी है। बढ़ती मांग की वजह से लैब डायमंड के शोरूम तेजी से खुल रहे हैं । प्राकृतिक हीरों जैसे दिखने वाले कम कीमत वाले ये हीरे ग्राहकों को आकर्षित भी कर रहे हैं।

हर व्यक्ति के मन में यह इच्छा होती है कि वह डायमंड की ज्वेलरी पहने, लेकिन लेकिन हीरे की कीमतें अधिक होने के कारण ये आदमी की पहुंच से दूर बने हुए। हीरा पहने की आम आदमी की इच्छा लैब ग्रोन डायमंड पूरी कर रहे हैं।

कुछ साल पहले तक बड़े आभूषण कारोबारी लैब ग्रोन हीरों को नकली हीरा बता कर इनसे दूरी बना रहे थे लेकिन अब ये हीरे उद्योग जगत के चहेते बन गए है। यही वजह से त्योहारी सीजन में लैब ग्रोन डायमंड से बने आभूषणों के शोरूम भी तेजी से खुल रहे हैं। चालू त्योहारी सीजन में मुंबई और आस पास के इलाकों में करीब एक दर्जन लैब ग्रोन डायमंड आभूषण के शोरूम खुल हैं।

धनतेरस और दीपावली त्यौहार को देखते हुए फायरफ्लाय ब्रांड घाटकोपर स्थित आर सिटी मॉल में अपना शोरुम खोला। कंपनी के सह संस्थापक (को-फाउंडर) आयुष भंसाली ने बताया है कि लैब ग्रोन डायमंड की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि लैब ग्रोन डायमंड और नेचुरल डायमंड में कोई अंतर नहीं दिखाई देता। फायरफ्लाय ने लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी को प्रेशियस गोल्ड में बनाया गया है जो आम आदमी के बजट में आसानी से बैठ सकता है।

कंपनी के आदित भंसाली कहते हैं कि कंपनी का मकसद है कि हीरे की चाहत रहने वाले हर व्यक्ति के पास लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी देखना चाहते हैं, जो अभी तक डायमंड ज्वेलरी सेट पहनने के लिए तरसते थे। फायरफ्लाय लेटेस्ट डिजाइन के साथ फैंसी डिजाइन ज्वेलरी और कलर डायमंड का उपयोग करके शादी और गिफ्टिंग के लिए ज्वेलरी तैयार करती है।

ओपेरा हाउस इलाके में स्थित नाइन ज्वेलस के चेयरमैन परीन शाह कहते हैं कि लाखों की ज्वैलरी हजारों में मिल जाए तो सभी को पसंद आती है। आज हीरा है सदा के लिए नहीं बल्कि हीरा है सभी के लिए का स्लोगन चल रहा है। हीरे में निवेश रिटर्न लगभग शून्य है इसीलिए लोग लैब ग्रोन डायमंड को पसंद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात ग्राहकों को स्पष्ट पता होता है कि वह प्राकृतिक हीरा नहीं , लैब में तैयार किया गया हीरा खरीद रहे हैं जिससे लोगों में भरोसा होता है। आज बेहतरीन पैकिंग और नए आयडिया के साथ तैयार की गई ज्वेलरी युवाओं को पसंद आ रही है और वह बाजार को आगे ले जा रहे हैं।

प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा सस्ते बिकने वाले लैब ग्रोन डायमंड (एलजीडी) की कीमतें पिछले कुछ महीनों में तेजी से गिरी है। इस साल इनके दाम 40 फीसदी तक टूट चुके हैं। उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि पहले लैब ग्रोन डायमंड प्राकृतिक हीरों की अपेक्षा 60 फीसदी सस्ते मिलते थे लेकिन इनके उत्पादन में बड़े कारोबारियों के आने के कारण उत्पादन अधिक होने लगा जिसके कारण उनकी कीमतें गिरना शुरु हो गई। इस समय प्राकृतिक हीरे की तुलना में एलजीडी की कीमत 99.5 फीसदी कम है।

First Published - October 21, 2024 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट