कमोडिटी

Kharif sowing 2023: खरीफ फसलों की बोआई में सुधार

खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 3.38 फीसदी बढ़कर 283 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- August 04, 2023 | 7:39 PM IST

इस सप्ताह खरीफ फसलों (kharif crops) की बोआई में सुधार देखा गया। पिछले सप्ताह तक 0.30 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज करने वाली खरीफ फसलों के रकबा में इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी वजह दलहन फसलों की बोआई में आ रही गिरावट में कमी आना है। तिलहन, मोटे अनाज, धान व गन्ने की बोआई में इजाफा हुआ है, जबकि कपास का रकबा मामूली घटा है।

खरीफ फसलों का रकबा बढ़कर 915.46 लाख हेक्टेयर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4 अगस्त को समाप्त सप्ताह तक 915.46 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि के 911.68 लाख हेक्टेयर से 0.42 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 3.38 फीसदी बढ़कर 283 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई। गन्ने का रकबा 2.55 फीसदी बढ़कर 56.06 लाख हेक्टेयर,जबकि कपास का रकबा 1.43 फीसदी गिरकर 119.21 लाख हेक्टेयर रहा।

दलहन फसलों की बोआई सुस्त

इस सप्ताह तक 106.88 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की बोआई 117.87 लाख हेक्टेयर से 9.32 फीसदी कम है। अरहर का रकबा 7.88 फीसदी घटकर 37.88 लाख हेक्टेयर, मूंग का रकबा 8.21 फीसदी घटकर 28.89 लाख हेक्टेयर और उड़द का रकबा 13.79 फीसदी घटकर 28 लाख हेक्टेयर रहा।

तिलहन फसलों का रकबा 2.55 फीसदी बढ़ा

4 अगस्त तक 179.56 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की 175.10 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 2.55 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का रकबा 4 फीसदी बढ़कर 122.39 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। खरीफ सीजन की दूसरी प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली का रकबा 0.28 फीसदी घटकर 41.14 लाख हेक्टेयर रह गया। तिल का रकबा 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 11.04 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

मोटे अनाजों की बोआई में एक फीसदी इजाफा

चालू खरीफ सीजन में अब तक 164.20 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 162.43 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से एक फीसदी अधिक है। बाजरा का रकबा करीब एक फीसदी बढ़कर 66.59 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

मक्का की बोआई भी करीब एक फीसदी बढ़कर 76.14 लाख हेक्टेयर और ज्वार का रकबा 6.41 फीसदी घटकर 12.83 लाख हेक्टयर रहा। हालांकि रागी का रकबा 34.56 फीसदी बढ़कर 5.46 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

First Published : August 4, 2023 | 7:39 PM IST