facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

नवंबर में बढ़ा वनस्पति तेल का आयात

Last Updated- December 08, 2022 | 9:07 AM IST


देश में वनस्पति तेल का आयात नवंबर के दौरान 30 फीसदी बढ़कर 5.5 लाख टन हो गया जबकि इस दौरान सोयाबीन तेल का आयात नहीं किया गया।


औद्योगिक इकाई ने बताया कि पिछले साल समीक्षाधीन महीने में देश का वनस्पति तेल आयात 4.27 लाख टन के स्तर पर था।

मुंबई स्थित सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बी. वी. मेहता ने कहा कि एसबीओ पर 18 नवंबर से 20 फीसदी का आयात शुल्क लगाए जाने के बाद से कच्चे पाम ऑयल (सीपीओ) की लागत मूल्य और कच्चे सोयाबीन तेल (एसबीओ) के बीच में अंतर बढ़ गया है।

मेहता ने बताया कि सोयाबीन तेल पर शुल्क लगाए जाने से यह कम आकर्षक हो गया है और पिछले महीने सोयाबीन के तेल का कोई आयात नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले साल सोयाबीन तेल का कुल आयात 7. 59 लाख टन रहा जबकि कच्चा पाम आयल का आयात 40. 44 लाख टन था।

मेहता ने बताया कि इस सीजन में सोयाबीन तेल का आयात और घट सकता है जिसके बारे में 2008-09 तेल वर्ष के पहले महीने में ही संकेत दिया गया है।

एसईए ने वनस्पति तेल आयात आंकड़े जारी करते हुए कहा कि तेल वर्ष 2008-09 (नवंबर-अक्टूबर) में 5.19 लाख टन वनस्पति तेल एवं 36, 310 टन अखाद्य तेल शामिल है।

गौरतलब है कि समीक्षाधीन महीने में सीपीओ एवं आरबीडी पामोलिन का आयात क्रमश: 3.63 लाख टन और 1.37 लाख टन रहा जबकि पूर्व वर्ष में यह क्रमश: 3.14 लाख टन और 30,014 लाख टन था। औद्योगिक इकाई ने कहा कि अखाद्य तेल का आयात 55 फीसदी घटकर 36,310 टन पर पहुंच गया।

First Published - December 15, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट