facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Gold Rate Today: ग्लोबल तेजी के बावजूद MCX पर सोना सुस्त, चांदी में ₹96,400 पर शुरू हुआ कारोबार

Gold, Silver Rate Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 75 रुपये गिरकर 85,931 रुपये पर खुला। वहीं, Comex पर सोना 2,929 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- March 05, 2025 | 10:43 AM IST
Gold and Silver Rate
Representational Image

Gold Rate Today: सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत बुधवार (5 मार्च) सुस्त रही, जबकि चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 85,950 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

Gold में दिखी नरमी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 75 रुपये की गिरावट के साथ 85,931 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 45 रुपये की गिरावट के साथ 85,981 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,026 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,869 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी साल 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी में आई तेजी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 144 रुपये की तेजी के साथ 96,400 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 464 रुपये की तेजी के साथ 96,720 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,725 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,400 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछले सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,929 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,920.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,922.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.56 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.38 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 32.59 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - March 5, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट