Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव आज भी तेजी के साथ खुले, लेकिन सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। इस सप्ताह इससे पहले सोने के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुल रहे थे। चांदी के वायदा भाव 68 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 110 रुपये की तेजी के साथ 68,299 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 343 रुपये की तेजी के साथ 68,532 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 68,532 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,299 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 34 रुपये गिरकर 57,980 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 49 रुपये की गिरावट के साथ 57,965 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,065 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,961 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।