facebookmetapixel
बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणी

Gold Silver Price Today: सोने का भाव गिरकर 58 हजार से नीचे, चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव 68 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 30, 2023 | 10:21 AM IST
Gold-Silver Price today

Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव आज भी तेजी के साथ खुले, लेकिन सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। इस सप्ताह इससे पहले सोने के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुल रहे थे। चांदी के वायदा भाव 68 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 110 रुपये की तेजी के साथ 68,299 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 343 रुपये की तेजी के साथ 68,532 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 68,532 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,299 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना के वायदा भाव सुस्त

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 34 रुपये गिरकर 57,980 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 49 रुपये की गिरावट के साथ 57,965 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,065 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,961 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published - June 30, 2023 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट