facebookmetapixel
Tata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदम

Gold Silver Price Today: सोने का भाव गिरकर 58 हजार से नीचे, चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव 68 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 30, 2023 | 10:21 AM IST
Gold-Silver Price today

Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव आज भी तेजी के साथ खुले, लेकिन सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। इस सप्ताह इससे पहले सोने के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुल रहे थे। चांदी के वायदा भाव 68 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोने के वायदा भाव गिरकर 58 हजार से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 110 रुपये की तेजी के साथ 68,299 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 343 रुपये की तेजी के साथ 68,532 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 68,532 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,299 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना के वायदा भाव सुस्त

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 34 रुपये गिरकर 57,980 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 49 रुपये की गिरावट के साथ 57,965 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,065 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,961 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published - June 30, 2023 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट