कमोडिटी

Gold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

सोने के वायदा अब 63 हजार रुपये और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- March 04, 2024 | 9:46 AM IST

Gold Price today: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। पिछले सप्ताह दोनों के भाव में तेजी देखी गई थी।

सोने (Gold) के वायदा अब 63 हजार रुपये और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव सुस्त

सोने (Silver) के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 162 रुपये की गिरावट के साथ 63,402 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 73 रुपये की गिरावट के साथ 63,490 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 63,502 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,401 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी की चमक फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 48 रुपये की गिरावट के साथ 72,230 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 212 रुपये की गिरावट के साथ 72,066 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,230 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,957 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की सुस्त शुरुआत, चांदी तेजी के बाद फिसली

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुलने के बाद सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 2,091.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,095.70 डॉलर था।

खबर लिखे जाने के समय यह 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,090.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.36 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 23.28 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published : March 4, 2024 | 9:46 AM IST