कमोडिटी

Gold reclaims 96K: दो दिनों की गिरावट के बाद सोने में लौटी तेजी, 2 हजार रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, रिकॉर्ड हाई से अभी भी 3,500 रुपये नीचे

ग्लोबल मार्केट में बेचमार्क स्पॉट गोल्ड आज कारोबार के दौरान 3,350 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 24, 2025 | 6:40 PM IST

Gold prices on 24th April 2025: दो दिनों की सुस्ती के बाद सोने में तेजी फिर से लौट आई है। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में गुरुवार (24 अप्रैल) को कारोबार के दौरान सोना 96 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया। फिलहाल यह 95,958 के भाव पर है। इससे पहले एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने बुधवार को 94,000 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि मंगलवार को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड  हाई बनाया था। इस तरह सोना रिकॉर्ड हाई से अभी भी 3,500 रुपये से ज्यादा नीचे है।

घरेलू स्पॉट मार्केट में भी सोना फिलहाल 96 हजार के ऊपर है। ग्लोबल मार्केट में बेचमार्क कीमतें आज कारोबार के दौरान 3,350 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चली गई गईं। मंगलवार (22 अप्रैल) को 3,500 डॉलर के पार जाने के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3,300 डॉलर से नीचे चली गई थीं। गोल्ड के लिए बीते नवंबर के बाद यह सबसे खराब एक दिवसीय प्रदर्शन था।

जानकारों के अनुसार निचले स्तर से निकल रही खरीदारी ने सोने की कीमतों को फिर से सपोर्ट किया है। पिछले दो दिनों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर नरम रुख दिखाने और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पर दिए अपने पहले के बयान से यू-टर्न लेने के बाद बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) मांग कम होने से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट आई थी। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि ट्रेड वॉर के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैरिफ को जल्द ही काफी हद तक कम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल को नहीं हटाएंगे।

Gold ETF: अमेरिका से दोगुना नेट इनफ्लो चीन में ! निवेशकों ने लगातार 12वें हफ्ते डाले पैसे, AUM रिकॉर्ड 377 बिलियन डॉलर के पार

अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी ने भी कीमतों को एक हद तक सहारा दिया है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) फिलहाल 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 99.39 के लेवल पर है। सोमवार को यह 3 साल से ज्यादा (मार्च 2022) के अपने लो 97.92  तक चला गया था। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स इस साल अब तक 8 फीसदी से ज्यादा टूटा है। जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है।

Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका! अगले महीने इन 7 किस्तों का होगा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की मांग बढ़ सकती है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को दोपहर बाद के कारोबार (4:55 PM IST) में 1,236 रुपये यानी 1.30 फीसदी की मजबूती के साथ 95,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 95,580 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 96,188 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 95,562 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
24 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 94,722 95,580 96,188 95,562 95,958 +1,236 (+1.30%)

(Source: MCX 4:50 pm IST)

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले कारोबारी दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 201 रुपये चढ़कर 96,286 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 96,085 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 23 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 24 अप्रैल 2025 (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 96,085 96,286 +201
गोल्ड 24 कैरेट (995) 95,700 95,900 +200
गोल्ड 22  कैरेट (916) 88,014 88,198 +184
सिल्वर/kg 96,613 97,634 +1,021

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज  3,367.89  डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,288.34  डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.55 फीसदी की तेजी  के साथ 3,339.24 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,377 डॉलर और 3,301.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 3,351.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड और यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रमश: 3,500.05 और 3,509.90 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
24 अप्रैल 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,294.10 3,301.80 3,377 3,301.30 3,348.60 +54.50 (+1.65%)
24 अप्रैल 2025 स्पॉट गोल्ड 3,288.34 3,288.34 3,367.89 3,288.34 3,338.76 +50.42 (-1.53%)

Source: Bloomberg (5:40 PM IST)

First Published : April 24, 2025 | 5:38 PM IST