शेयर बाजार

Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

अगले हफ्ते कई कंपनियों द्वारा निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड दिए जाने की घोषणा की गई है जिससे शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखे जाने की संभावना है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 08, 2025 | 6:41 PM IST

अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है। कुछ कंपनियां अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटकर निवेशकों को ज्यादा लिक्विडिटी का मौका देने जा रही हैं, तो कुछ कंपनियां बोनस शेयर बांटकर उन्हें खुश करने की तैयारी में हैं। वहीं, कई दिग्गज कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का फायदा देने की कतार में हैं। यानी आने वाला हफ्ता उन निवेशकों के लिए खास रहेगा जो कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन पर नजर रखते हैं। जहां एक तरफ स्टॉक स्प्लिट से निवेश की पहुंच बढ़ेगी, वहीं बोनस और डिविडेंड शेयरधारकों की जेब में अतिरिक्त कमाई जोड़ेंगे। कुल मिलाकर, अगले हफ्ते बाजार में एक साथ स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड की बारिश देखने को मिलेगी, जो निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफे वाला हफ्ता साबित हो सकता है।

दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

शेयर बाजार में अगले हफ्ते दो कंपनियां Sampre Nutritions Ltd और Websol Energy System Ltd अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही हैं। दोनों कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 तय की गई है।

Sampre Nutritions Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान किया है। यानी कंपनी अपने मौजूदा एक शेयर को दो हिस्सों में बांटेगी। इसके अलावा सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी Websol Energy System Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि हर एक शेयर अब 10 हिस्सों में बंट जाएगा।

दो कंपनियां देंगी बोनस

अगले हफ्ते दो कंपनियों अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी देने वाली है। Sampre Nutritions Ltd और SMC Global Securities Ltd ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने 1:1 अनुपात में बोनस इश्यू का ऐलान किया है, यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेगा। इन कंपनियों के बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 तय की गई है।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे में

डिविडेंड की लिस्ट सबसे लंबी

आने वाले हफ्ते में 40 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने जा रही हैं। इनमें ower Grid Corporation of India, Metropolis Healthcare, Saregama India और Nuvama Wealth Management जैसी नामी कंपनियां भी शामिल है। 

10 नवंबर 2025: शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

  • Ajanta Pharma Ltd: 28 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Aurionpro Solutions Ltd: 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Godfrey Phillips India Ltd: 17 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Power Grid Corporation of India Ltd: 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Route Mobile Ltd: 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Transcorp International Ltd: 0.20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

11 नवंबर 2025: कई कंपनियां करेंगी डिविडेंड का वितरण

  • Astral Ltd: 1.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Chalet Hotels Ltd: 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd: 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd: 5.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Indian Metals & Ferro Alloys Ltd: अंतरिम डिविडेंड घोषित (राशि के बारे में नहीं बताया गया)
  • Metropolis Healthcare Ltd: 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Nuvama Wealth Management Ltd: 70 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Saregama India Ltd: 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Siyaram Silk Mills Ltd: 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Steelcast Ltd: 0.36 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

 12 नवंबर 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट

  • Elitecon International Ltd: 0.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Gujarat Pipavav Port Ltd: 5.4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Kaveri Seed Company Ltd: 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Sagility Ltd: 0.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Symphony Ltd: 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

13 नवंबर 2025: निवेशकों को मिलेगा इन कंपनियों का डिविडेंड

  • Adf Foods Ltd: 0.6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Amara Raja Energy & Mobility Ltd: 5.4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Great Eastern Shipping Company Ltd: 7.2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Patanjali Foods Ltd: अंतरिम डिविडेंड घोषित (राशि के बारे में नहीं बताया गया)
  • Sasken Technologies Ltd: 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

14 नवंबर 2025: सबसे ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड

  • Bayer CropScience Ltd: 90 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Birlasoft Ltd: 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • D-Link (India) Ltd: 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Ganesh Consumer Products Ltd: 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Garware Technical Fibres Ltd: 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Indag Rubber Ltd: 0.9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • JM Financial Ltd: 1.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • K.P. Energy Ltd: 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • KP Green Engineering Ltd: 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • KPI Green Energy Ltd: 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Mafatlal Industries Ltd: 1.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • National Aluminium Company Ltd: 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Nava Ltd: 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Oil and Natural Gas Corporation Ltd (ONGC): अंतरिम डिविडेंड घोषित (राशि के बारे में नहीं बताया गया)
  • Premco Global Ltd: 36 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
  • Pricol Ltd: 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Saksoft Ltd: अंतरिम डिविडेंड घोषित (राशि के बारे में नहीं बताया गया)
First Published : November 8, 2025 | 6:05 PM IST