कमोडिटी

Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भाव

इस साल सोने की कीमतों में लगभग 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो 20 अक्टूबर को 4,381.21 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी

Published by
एजेंसियां   
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 05, 2025 | 9:22 PM IST

सोने की कीमतों में बुधवार को 1 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई। अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट और जोखिम-रहित व्यापक धारणा ने मांग को बढ़ावा दिया। 10.44 बजे (जीएमटी) तक हाजिर सोना 0.8 फीसदी बढ़कर 3,966.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 3,976.10 डॉलर पर आ गया। इस साल सोने की कीमतों में लगभग 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो 20 अक्टूबर को 4,381.21 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

इस बीच, गुरु नानक जयंती के कारण भारतीय वायदा बाजार में सुबह के सत्र में कारोबार नहीं हुआ। हालांकि शाम के सत्र में 5 बजे कारोबार शुरू हुआ। इस समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 205 रुपये की तेजी के साथ 1,20,002 रुपये के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने के समय यह 562 रुपये की तेजी के साथ 1,20,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का दिसंबर अनुबंध 465 रुपये की तेजी के साथ 1,45,949 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 1,065 रुपये की तेजी के साथ 1,46,549 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। दिल्ली के सराफा बाजार में इस समय सोने के हाजिर भाव बिना जीएसटी के 1,19,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 1,45,450 रुपये किलो दर्ज किए गए।

जूलियस बेयर के विश्लेषक कार्स्टन मेन्के ने कहा, इक्विटी बाजार के मूल्यांकन को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण वित्तीय बाजारों में जोखिम-रहित माहौल की ओर हुए हालिया बदलाव से सोने रिकॉर्ड स्तर से पीछे हटा है और उसे स्थिर होने में मदद मिल रही है।

यूरोपीय शेयर बाजार दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए क्योंकि दुनिया बर में शेयरों की कीमतें निवेशकों को परेशान कर रही हैं। इस बीच, डॉलर सूचकांक तीन महीने से ज़्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 0.1 फीसदी गिर गया। इस कारण अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना कम महंगा हो गया।

अमेरिकी सरकार का शटडाउन अब तक के सबसे लंबे शटडाउन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहा है। इसलिए निवेशक गैर-आधिकारिक आर्थिक रिपोर्टों पर ध्यान दे रहे हैं। इनमें बुधवार को जारी होने वाली एडीपी राष्ट्रीय रोजगार रिपोर्ट शामिल है जो अमेरिकी ब्याज दरों के बारे में संकेत देगी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती की और चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि यह इस साल उधारी लागत में आखिरी कटौती हो सकती है। सीएमई के फेडवॉच टूल के अनुसार बाजार के प्रतिभागियों को अब दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की 72 फीसदी संभावना है जो पॉवेल की टिप्पणी से पहले करीब 90 फीसदी थी।

कम ब्याज दर वाले माहौल और आर्थिक अनिश्चितता के दौर में सोना अच्छा प्रदर्शन करता है। जूलियस बेयर के मेन्के ने कहा, हम अभी भी सुरक्षित निवेश चाहने वालों की ओर से हाजिर सोने की अच्छी मांग देख रहे हैं और यह उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों की ओर से भी है।

Also Read | Gold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पार

अन्य स्थानों पर हाजिर चांदी 1.3 फीसदी बढ़कर 47.69 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 1,533.91 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी बढ़कर 1,397.46 डॉलर पर पहुंच गया।

First Published : November 5, 2025 | 9:16 PM IST