कमोडिटी

Gold Rate Update: लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी, स्पॉट में भाव 57,500 के पार

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 177 रुपये की बढ़त के साथ 57,542 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 08, 2023 | 1:46 PM IST

Gold Mid Session Update – पॉजिटिव ग्लोबल संकतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर आज यानी बुधवार को लगातार तीसरे दिन सोने (gold) में तेजी देखी गई। चांदी (silver) की कीमतों में भी फिलहाल बढ़त है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखी गई थी। पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गई थी।

स्पॉट मार्केट में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(12.55 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 57,257 रुपये के मुकाबले फिसलकर 57,220 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,275 और 57,122 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 18 रुपये यानी 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 57,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 67,529 रुपये के मुकाबले सुधरकर 67,677 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 67,729 और 67,402 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 200 रुपये यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 67,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 177 रुपये की बढ़त के साथ 57,542 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 177 रुपये और 163 रुपये की तेजी के साथ 57,312 और 52,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 229 रुपये मजबूत होकर 67,363 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में नरमी की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 1,879.28 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.16 फीसदी की नरमी है।

First Published : February 8, 2023 | 1:26 PM IST