सोने की कीमतों में इस सप्ताह भी गिरावट का रुख जारी रहने की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते सोने की कीमत 600 रुपये तक लुढ़क सकती है।
कार्वी कॉमट्रेड की विश्लेषक भावना ग्लोरी ने कहा कि इस सप्ताह सोने की कीमतें 12,000 रुपये से 11,100 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेंगी। उन्होंने कहा – इस सप्ताह सोने की कीमत 500 रुपये से 600 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़क सकती हैं।
विश्लेषकों के मुताबिक अगर सोना अनुमानित निम्न स्तर 11,100 रुपये से नीचे आता है तो यह 10,700 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक आ सकता है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 820-770 डॉलर प्रति आउंस के दायरे में रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
विशेषज्ञों केमुताबिक, सोना 770 डॉलर प्रति आउंस के स्तर से नीचे आता है तो यह 750 डॉलर तक के स्तर तक लुढ़क सकता है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों पर यूरोप का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक भी नकारात्मक असर डाल सकता है।
इस सप्ताह यूरोप का उक्त सूचकांक ‘यूरोजोन’ पेश किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमेरिका से एडवांस रिटेल सेल्स के आंकड़े भी सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। विश्लेषकों के मुताबिक, सोने का भाव काफी ऊपर चढ़ चुका है और इस सप्ताह कीमतें नीचे आने की उम्मीद है।