facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

…लगातार महंगा हो रहा है सोना

Last Updated- December 08, 2022 | 5:02 AM IST

मंदी की आग में सोना और निखर रहा है। स्थानीय बाजार में सोने के प्रति निवेशकों का रुझान जारी है और आगे भी इसमें गिरावट की गुंजाइश नहीं है।


वैवाहिक मौसम होने के कारण सोने का कारोबार और मजबूत हो चला है। लगातार बढ़ रही मांग के कारण कीमत भी लगातार बढ़ रही है। वायदा बाजार में सोने के कारोबार में पूरे सप्ताह तेजी का दौर रहा। सोने के दिसंबर वायदा में 583 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम धीमी गति से ही सही लेकिन लगातार चढ़ रहे हैं।

 गत 11 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 11,800 रुपये प्रति दस ग्राम थी तो शुक्रवार को (24 नवंबर) को यह कीमत 13,100 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। हालांकि सर्राफा बाजार के अधिकारी सुरेंद्र खंडेलवाल कहते है कि अभी कीमतों में 300-400 रुपये का और इजाफा होने की संभावना है।

लेकिन वायदा बाजार सोने की कीमत में लगातार तेजी दिखा रहा है। दिसंबर वायदा प्रति दस ग्राम 12109 रुपये, फरवरी वायदा 12134, अप्रैल वायदा 12141 रुपये पर बंद हुआ। हाजिर बाजार में वायदा भाव से 300 रुपये प्रति दस ग्राम अधिक कीमत होती है।

सोने के कारोबारी अवधेश चंद्र कहते हैं, जब चाहे नगदी में बदल डालने की सोने की खासियत के कारण निवेशकों का रुझान इस मंदी में सोने की तरफ काफी बढ़ गया है। दूसरा शादी-ब्याह के मौसम से भी थोड़ी तेजी आयी है।

सर्राफा कारोबारियों का यह भी कहना है कि 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने के बाद ग्राहक बाजार से गायब होते दिखाई दे रहें हैं। कीमत 11,500-12000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहने पर सोने की मांग में तेजी बनी रह सकती है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दीपावली से लेकर अब तक सोने के कारोबार में 40 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गयी है और यह तेजी कमोबेश इसी स्तर पर कायम है।

First Published - November 24, 2008 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट