facebookmetapixel
Maharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकारअक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदा

Gold and Silver price today: सोने के भाव ₹98,800 पर, चांदी ₹106200 के करीब; MCX पर हुई कमजोर शुरुआत

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 17, 2025 | 10:28 AM IST
Gold and Silver rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold and silver price today: रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अब सोने-चांदी के भाव नरम पड़ गए हैं। मंगलवार (17 जून) दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 98,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold rate today: सोना के भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 276 रुपये की गिरावट के साथ 98,902 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 99,178 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 353 रुपये की गिरावट के साथ 98,825 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,008 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,812 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…डिविडेंड का फायदा पाने का आखिरी मौका! 18 जून को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Silver rate today: चांदी भी गिरी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 128 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,436 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,564 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 318 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,246 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,478 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,06,005 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,07,195 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,404.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,417.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 14.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,403.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.37 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.44 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 36.24 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 98,902 99,178 98,825
चांदी 1,06,436 1,06,564 1,06,246
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,404.20 3,417.30 3,403.20
चांदी 36.37 36.44 36.24

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 17, 2025 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट