डॉक्टर्स फॉर फूड ऐंड बायो-डायवर्सिटी नेटवर्क ने सरकार को आगाह किया है कि फसलों और खाद्य पदार्थों को आनुवांशिक रूप से परिष्कृत (जेनेटिकली मोडिफाइड) किए जाने को मंजूरी दिया जाना खतरनाक हो सकता है।
ऑस्ट्रिया और इटली में किए गए सरकारी अध्ययन का हवाला देते हुए उसने कहा कि जीएम फसल और भोजन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इस समूह में एलोपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध और होम्योपैथी के विशेषज्ञ शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास को दिए गए स्मारिका में यह कहा गया है कि उनके कार्यकर्ता जीएम फसल की बायोसेफ्टी जांच चाहते हैं।