आलू, रबर, चना और सोया तेल में वायदा कारोबार इसी सप्ताह फिर शुरू हो जाएगा। इन चार उत्पादों के वायदा कारोबार पर छह माह का प्रतिबंध कल समाप्त हो गया।
आयोग के अध्यक्ष बी. सी. खटुआ ने बताया कि चार उत्पादों पर प्रतिबंध 30 नवंबर को समाप्त हो गया। इन जिंसों में कारोबार इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। कठुआ ने कहा कि नियामक को इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।