वायदा बाजार (Futures Market) में गुरुवार को जस्ता (Zinc) और तांबा (Copper) दोनों की कीमतें गिर गईं। हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 213.75 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह की डिलिवरी वाले अनुबंध के लिए जस्ता का भाव 20 पैसे या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 213.75 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 3,261 लॉट के लिए कारोबार हुए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में जस्ता कीमतों में गिरावट आई।
वायदा बाजार (Futures Market) में गिरी जस्ता की कीमत
घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता की कीमत 1.85 रुपये की गिरावट के साथ 715.40 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
एमसीएक्स में ताांबा के जुलाई माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 1.85 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715.40 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 5,771 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।