आज होगी एफएमसी के अधिकार क्षेत्र मसले पर सुनवाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:21 PM IST

केंद्रीय बिजली नियामक आयोग  मंगलवार को एनसीडीईएक्स की सहयोगी कंपनी पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीईआई) की याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में पीईआई ने वायदा बाजार आयोग के अधिकारक्षेत्र पर सवाल खड़े किए हैं।


पीईआई का कहना है कि बिजली जिंस नहीं है, लिहाजा एफएमसी इसके वायदा कारोबार की अनुमति नहीं दे सकता। एमसीएक्स ने शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने बिजली वायदा कारोबार की शुरुआत की थी।

केंद्रीय बिजली नियामक आयोग के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि मंगलवार को 10.30 बजे मामले की सुनवाई शुरू होगी। सुनवाई के वक्त एमसीएक्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और एफएमसी के प्रतिनिधि को उपस्थित रहने को कहा गया है।

पीईआई की सीईओ रूपा देवी सिंह से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा – मंगलवार को सीईआरसी मामले की सुनवाई करेगा।

First Published : January 12, 2009 | 10:57 PM IST