लगातार दूसरे दिन भी सोने में गिरावट दर्ज की गई । बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 11,840 रुपये पहुंच गया।
वैश्विक स्तर पर इसकी कीमत में गिरावट जारी है। पिछले दिन सोना 260 रुपये लुढ़क गया था। बाजार विश्लेषक कहते हैं कि अब जबकि सोना 800 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर डोलने लगा है, इसकी खरीदारी का दबाव बढ़ने की उम्मीद है।
खुदरा व्यापारी अभी किसी प्रकार की लिवाली नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अंदेशा है कि आगे भी सोने की कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से लंदन में लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट जारी है।
इससे सोने को महंगाई में हेज करने के रूप में इस्तेमाल करने की प्रवृति में भी कमी आ रही है। मानक सोना और आभूषण में प्रति 10 ग्राम के लिए 40 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह क्रमश: 11,840 रुपये और 11,690 रुपये पर पहुंच गया है।