अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकट की मार वैसे तो अभी भी घरेलू इस्पात उद्योग पर पड़ ही रही है, लेकिन उम्मीद की जा रही कठिनाइयों का यह दौर आगे भी जारी रहेगा।
देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के अध्यक्ष एस. के. रुंगटा ने कहा कि अन्य उद्योगों की तरह इस्पात उद्योग भी कठिन दौर से गुजर रहा है और इसे आगे भी इन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।