कमोडिटी

दिल्ली मिल्क स्कीम (DMS) के Cow Milk, अन्य ब्रांडेड उत्पाद लॉन्च; 22 नए बूथ का हुआ आवंटन

Delhi Milk Scheme 1959 में स्थापित दिल्ली सरकार की प्रमुख डेयरी आपूर्ति योजनाओं में से एक है, वर्तमान में 600 बूथ, 500 अन्य आउटलेट्स संचालित करता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 14, 2025 | 4:03 PM IST

केंद्र सरकार ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में डेयरी उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली मिल्क स्कीम (DMS) के तहत गाय का दूध और सह-ब्रांडेड डेयरी उत्पादों की शुरुआत की है। इस पहल के तहत उपभोक्ता अब DMS बूथों और संबद्ध दुकानों से ताज़ा गाय का दूध खरीद सकेंगे। 

पूसा स्थित NASC कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 22 नए बूथ आवंटन पत्र भी चयनित आवेदकों को सौंपे गए, जिससे न केवल नई रोजगार संभावनाओं का सृजन हुआ बल्कि ग्रामीण-शहरी डेयरी कनेक्ट को भी मजबूती मिली है।

पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) की सचिव अलका उपाध्याय ने DMS और हरियाणा मिल्क फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने, उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि बेहतर उत्पाद और समावेशी अवसरों के माध्यम से डेयरी इकोसिस्टम को और सशक्त करने का यह एक बड़ा कदम है।

DAHD की अपर सचिव वर्षा जोशी ने भी DMS ब्रांड की दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि नए उत्पादों का विस्तार संगठन के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Also Read | Gold Silver Price Today: तेज शुरुआत के बाद फिसला सोना, चांदी में दिखी मजबूती; चेक करें ताजा भाव

1959 में स्थापित DMS, दिल्ली सरकार की प्रमुख डेयरी आपूर्ति योजनाओं में से एक है और वर्तमान में लगभग 600 बूथ और 500 अन्य आउटलेट्स संचालित करता है। गाय के दूध और सह-ब्रांडेड उत्पादों की यह नई पेशकश DMS की आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और बेहतर सेवा का अनुभव मिलेगा।

First Published : August 14, 2025 | 3:57 PM IST