facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

बाजार में सुधार के संकेत दे रहा है निफ्टी में घटता रोलओवर

Last Updated- December 05, 2022 | 5:11 PM IST

कमजोर रोलओवर के बीच निफ्टी गुरुवार को सीमित कारोबार के बीच केवल 2 अंक चढ़कर 4830 अंकों पर बंद हुआ।


निफ्टी अप्रैल वायदा सौदे लांग पोजीशन के रोलओवर के चलते 4853 अंकों पर यानी स्पॉट से 23 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुए। हालांकि मार्च वायदा की एक्सपायरी पर अप्रैल वायदा का कुल रोलओवर केवल 276.1 लाख शेयरों का ही रहा जबकि इसी दौरान मार्च वायदा का रोलओवर 375.9 लाख शेयरों का था।  देखा जाए तो रोलओवर कम होने का अर्थ होता है कि बाजार में मजबूती है जबकि रोलओवर तगड़े हों तो इसे बाजार की कमजोरी माना जाता है।


नवंबर वायदा के अंत में कुल 276.4 लाख शेयर दिसंबर वायदा में रोलओवर हुए थे और दिसंबर एक्सपायरी पर निफ्टी 400 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। इसी तरह जनवरी वायदा का रोलओवर 305.7 लाख  शेयरों का था और जनवरी वायदा के अंत में बाजार में 700 अंकों का करेक्शन आ गया था।


फरवरी वायदा में भी 368.1 लाख शेयरों पर रोलओवर ज्यादा रहा था और मार्च वायदा में यह 375.9 लाख शेयरों का रोलओवर रहा और इन दोनों ही महीनों में बाजार सुस्त ही रहा बल्कि निफ्टी इस दौरान 1000 अंक गिरकर इंट्रा डे में 4450 के स्तर तक पहुंच गया था।


अब अप्रैल में रोलओवर घटकर 276.1 लाख शेयरों का रहा है लिहाजा बाजार में बाउंसबैक की तसवीर बन सकती है। निफ्टी वायदा गुरुवार को 4800 के सपोर्ट स्तर और 4900 के रेसिस्टेंस लेवल तक जाकर 4853 अंकों पर बंद हुआ है। इससे साफ है कि सेंसेक्स में 16,150 और निफ्टी में 4855 के स्तर पर रेसिस्टेंस है और इन स्तरों केऊपर ही तेजड़ियों को मदद मिलेगी।


बाजार के लेवल्स 4450 से बढ़कर 4900 पर आ गए हैं, ये एक अच्छा संकेत है, इसने तगड़ी शार्ट पोजीशन लेने वालों की हालत पतली कर दी लेकिन बाजार से किसी तरह के वी शेप की तेजी यानी भारी तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योकि बाजार अब भी मंदी का ही है और सुधार तब तक नहीं दिखाई देगा जब तक कि ओवरसोल्ड पोजीशन से बाजार संतुलन न बैठा ले।

First Published - March 27, 2008 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट