facebookmetapixel
Trump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गयाJioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

बाजार में सुधार के संकेत दे रहा है निफ्टी में घटता रोलओवर

Last Updated- December 05, 2022 | 5:11 PM IST

कमजोर रोलओवर के बीच निफ्टी गुरुवार को सीमित कारोबार के बीच केवल 2 अंक चढ़कर 4830 अंकों पर बंद हुआ।


निफ्टी अप्रैल वायदा सौदे लांग पोजीशन के रोलओवर के चलते 4853 अंकों पर यानी स्पॉट से 23 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुए। हालांकि मार्च वायदा की एक्सपायरी पर अप्रैल वायदा का कुल रोलओवर केवल 276.1 लाख शेयरों का ही रहा जबकि इसी दौरान मार्च वायदा का रोलओवर 375.9 लाख शेयरों का था।  देखा जाए तो रोलओवर कम होने का अर्थ होता है कि बाजार में मजबूती है जबकि रोलओवर तगड़े हों तो इसे बाजार की कमजोरी माना जाता है।


नवंबर वायदा के अंत में कुल 276.4 लाख शेयर दिसंबर वायदा में रोलओवर हुए थे और दिसंबर एक्सपायरी पर निफ्टी 400 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। इसी तरह जनवरी वायदा का रोलओवर 305.7 लाख  शेयरों का था और जनवरी वायदा के अंत में बाजार में 700 अंकों का करेक्शन आ गया था।


फरवरी वायदा में भी 368.1 लाख शेयरों पर रोलओवर ज्यादा रहा था और मार्च वायदा में यह 375.9 लाख शेयरों का रोलओवर रहा और इन दोनों ही महीनों में बाजार सुस्त ही रहा बल्कि निफ्टी इस दौरान 1000 अंक गिरकर इंट्रा डे में 4450 के स्तर तक पहुंच गया था।


अब अप्रैल में रोलओवर घटकर 276.1 लाख शेयरों का रहा है लिहाजा बाजार में बाउंसबैक की तसवीर बन सकती है। निफ्टी वायदा गुरुवार को 4800 के सपोर्ट स्तर और 4900 के रेसिस्टेंस लेवल तक जाकर 4853 अंकों पर बंद हुआ है। इससे साफ है कि सेंसेक्स में 16,150 और निफ्टी में 4855 के स्तर पर रेसिस्टेंस है और इन स्तरों केऊपर ही तेजड़ियों को मदद मिलेगी।


बाजार के लेवल्स 4450 से बढ़कर 4900 पर आ गए हैं, ये एक अच्छा संकेत है, इसने तगड़ी शार्ट पोजीशन लेने वालों की हालत पतली कर दी लेकिन बाजार से किसी तरह के वी शेप की तेजी यानी भारी तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योकि बाजार अब भी मंदी का ही है और सुधार तब तक नहीं दिखाई देगा जब तक कि ओवरसोल्ड पोजीशन से बाजार संतुलन न बैठा ले।

First Published - March 27, 2008 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट