facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

महंगी चीनी से ग्राहकों का स्वाद हुआ कड़वा

Last Updated- December 07, 2022 | 5:41 PM IST

पर्व-त्योहारों के ठीक पहले चीनी के दामों में आई तेजी ने ग्ाहकों का स्वाद कड़वा कर दिया है। इस बार चीनी के दामों में पांच सालों में सबसे ज्यादा तेजी का रुख बाजार में देखा जा रहा है।


जुलाई के महीने में 1560 रुपये प्ति क्विंटल बिकने वाली चीनी नें एक ही महीने में बढ़कर 2030 रुपये प्ति क्विंटल के भाव बिकने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि चीनी के दाम अभी और भी चढ़ने के आसार हैं क्योंकि केंद्र सरकार मांग के हिसाब से चीनी का कोटा जारी नही कर रही है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्तिनिधि मंडल के प्वक्ता चंद्र कुमार छाबड़ा के अनुसार इस त्योहार के सीजन में आने वाले तीन महीनों में मांग बढ़ी है, पर कोटा नही जारी किया जा रहा है।छाबड़ा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि 50 लाख की मांग के मुकाबले केवल 30 लाख का ही कोटा रिलीज किया गया है।

बाजार का दबाव बढ़ने पर पांच लाख का कोटा और जारी किया गया है, पर इससे मांग पूरी होने वाली नही है। उनका कहना है कि त्याहारों मसलन दशहरा, दीवाली और ईद का सीजन आगे आने वाले तीन महीनों में पड़ रहे हैं। अभी बीते साल तक हर तीन महीने पर 50 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया जा रहा था, पर इस साल ऐसा नही किया जा रहा है।

छाबड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस बात का आश्वासन लिया है कि दिसंबर तक चीनी का कोटा जारी कर दिया जाएगा। इस बीच लखनऊ किराना मर्चेंट असोशिएसन के पदाधिकारियों का कहना है कि मांग के चलते सरकार को जल्दी से जल्दी कोटा रिलीज करना चाहिए, वरना आने वाले महीनों में बाजार में और तेजी का रुख होगा।

First Published - August 19, 2008 | 1:15 AM IST

संबंधित पोस्ट