कच्चे तेल का वायदा भाव 4 फीसदी की ऊपरी सर्किट पर पहुंचा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:12 PM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज घरेलू कच्चे तेल का वायदा भाव चार फीसदी प्रति बैरल की तेजी के साथ 2,076 रुपये बैरल पर ऊपरी सर्किट को छू गया। 
घरेलू वयदा बाजार पर विश्व बाजार का असर है, जहां तेल शोधन धीमा होने से वैश्विक बाजार में कीमतें 15 फीसदी तेज हो गई। स्थानीय एमसीएक्स बाजार में जनवरी माह का तेल अनुबंध उछल कर 2,076 रुपये पर ऊपरी सर्किट को छू गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फरवरी माह की डिलीवरी का वायदा भाव 15 फीसदी यानी 5.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 44.60 पर पहुंच गया है।
बाजार विश्लेषण के मुताबिक तेल आपूर्ति साप्ताहिक अमेरिकी भंडारगृह के आंकड़े में तेल शोधन गतिविधियों में गिरावट की खबर के बाद सीमित ईधन आपूर्ति की आशंका के कारण यहां वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। कच्चे तेल की कीमतें 8 जुलाई को 147 डॉलर तक चली गई थी।

First Published : January 1, 2009 | 5:56 PM IST