शेयर बाजार गिरने से जिंस कारोबार बढ़ेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:05 AM IST

शेयर बाजार के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच जानकारों का मानना है कि जिंस बाजार में इस हफ्ते भी तेजी का रुख बना रहेगा।


उनके मुताबिक, स्टॉक मार्केट के धड़ाधड़ गिरते जाने से संस्थागत निवेशक फिलहाल शेयर की बजाए जिंस उत्पादों में अपना निवेश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते कच्चे तेल के 142 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड स्तर तक चले जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पूरा मेटल बास्केट चाहे वह आधारभूत धातु हो या कीमती धातु; सभी में जबरदस्त तेजी आ सकती है।

विश्लेषकों का मानना है कि अभी की स्थिति में धातुओं की कीमत भी नई ऊंचाई को छू सकता है। कच्चे तेल की रेकॉर्ड कीमत और इसमें अभी और तेजी आने की संभावना के चलते सर्राफा बाजार से संकेत मिल रहे हैं कि महंगाई से बचाव के लिए धातुओं में होने वाले निवेश में वृद्धि हो सकती है।  इस हफ्ते हर जगह जिंस की कीमतों में 3 से 5 फीसदी की बढ़त होगी। इस साल के अंत तक सोने का भाव 1,000 डॉलर प्रति औंस के रेकॉर्ड स्तर को छू जाएगा। ऐंजल ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉलर के कमजोर होने और तेल की कीमतों में आए उछाल से आधारभूत धातुओं में मजबूती आएगी।

First Published : June 30, 2008 | 12:53 AM IST