सोने के आभूषणों के प्रति चीन का आकर्षण कम होता जा रहा है। जेफरीज में इक्विटी रणनीति प्रमुख क्रिस्टोफर वुड के अनुसार एशिया में भारत के अलावा सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता देश चीन के लोग सोने के आभूषणों से मुह फेर रहे हैं।
वुड ने निवेशकों को लिखे साप्ताहिक नोट ‘ग्रीड ऐंड फीयर’ में कहा कि चीन में सोने की मांग की तरह निकट भविष्य में इसके कमजोर पड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
वुड ने कहा कि जून 2023 के बाद पहली बार शांघाई में सोना छूट (डिस्काउंट) के साथ कारोबार कर रहा था। जो सोना मध्य जून में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 63 डॉलर प्रति आउंस की बढ़त (प्रीमियम) के साथ कारोबार कर रहा था, वह पिछले सप्ताह 12 डॉलर प्रति आउंस की छूट के साथ मिल रहा था।
आंकड़ों के अनुसार यह मई 2023 की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी छूट है। हालांकि, इसके बाद यह एक बार फिर 13 डॉलर प्रति आउंस के प्रीमियम पर पहुंच गया था।
मंगलवार को हॉन्ग कॉन्ग में चो ताई फूक के आंकड़े भी चीन में सोने की मांग में गिरावट का सबूत दे रहे हैं। चाउ ताई फूक सोने और आभूषणों की खुदारा कारोबारी है। इसके अनुसार जून 2024 में समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में रिटेल स्टोर में सोने के खुदरा बिक्री मूल्य में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।
चीन (मेनलैंड चाइना) में कंपनी के स्टोरों में बिक्री (सेम-स्टोर सेल्स) सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घट गई जबकि हॉन्ग कॉन्ग/मकाउ में मांग 31 प्रतिशत की गिरावट आई।