कमोडिटी

केंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़

इन दोनों राज्यों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उड़द, अरहर, मूंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन की खरीद की जाएगी।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- September 23, 2025 | 9:11 PM IST

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और गुजरात से प्रमुख दलहन और तिलहन फसलों की खरीद को मंजूरी दी है। इन दोनों राज्यों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उड़द, अरहर, मूंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन की खरीद की जाएगी। जिससे किसानों की झोली में 13,890.60 करोड़ रुपये आएंगे। इन फसलों की खरीद को लेकर आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में चौहान ने कहा कि किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल व सुचारू रूप से की जाए, जिस पर दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों ने कहा कि उपज खरीद आधुनिक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण व पीओएस मशीन व्यवस्था के साथ डिजिटल पोर्टलों के जरिए होगी।

उत्तर प्रदेश में कितनी मात्रा में खरीदेगी दलहन-तिलहन फसलें?

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने आज बैठक में उत्तर प्रदेश में 2,2,860 टन उड़द (100 फीसदी) खरीद को मंजूरी दी, जिसका मूल्य 1,777.30 करोड़ रुपये होगा। अरहर की भी शत-प्रतिशत 1,13,780 टन खरीद को मंजूरी मिली है, जिसकी कीमत 910.24 करोड़ रुपये है। केंद्र सरकार ने राज्य से 17.38 करोड़ रुपये मूल्य की 1,983 टन मूंग की खरीद को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 299.42 करोड़ रुपये मूल्य की 30,410 टन तिल और 722.22 करोड़ रुपये मूल्य की 99,438 टन मूंगफली खरीदने को स्वीकृति दी है।

Also Read: सोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

गुजरात में कितनी दलहन-तिलहन खरीद को मिली मंजूरी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने गुजरात में किसानों के लिए उड़द की पूरी 47,780 टन खरीद को मंजूरी दी है, जिसकी कुल कीमत 372.68 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही गुजरात में 585.57 करोड़ रुपये मूल्य की 1,09,905 टन सोयाबीन और 9,167.08 करोड़ रुपये मूल्य की 12,62,163 टन मूंगफली खरीद की मिली है। केंद्र सरकार गुजरात से उड़द भी खरीदेगी। चौहान ने गुजरात से 38.71 करोड़ रुपये मूल्य की 4,415 टन मूंग की खरीद को मंजूरी दी है।

First Published : September 23, 2025 | 9:05 PM IST