देश के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार और उसके बाद विभिन्न राज्यों की ओर से लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में घरेलू सीमेंट उत्पादन को प्रभावित किया है।
मांग को लगे इस झटके को ध्यान में रखकर इक्रा रेटिंग्स ने आज वित्त वर्ष 2022 के लिए सीमेंट की मात्रात्मक वृद्घि अनुमानों को 15 फीसदी से घटाकर 10-12 फीसदी कर दिया। इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में सीमेंट उत्पादन में महीने दर महीने के हिसाब से 11 फीसदी और मई में महीने दर महीने आधार पर 18 फीसदी की गिरावट आई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पिछले वर्ष की तुलना में उलट स्थिति है क्योंकि तब अधिकांश शहरी इलाकों में ही संक्रमण फैला था। इसमें कहा गया है कि मॉनसून के शुरू होने के बावजूद वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में दबी हुई मांग से उत्पादन को दम मिल सकता है।