केयर्न ने बाड़मेर ब्लॉक में खोजा नया तेल क्षेत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:07 PM IST

वेदांत समूह की कंपनी केयर्न ऑयल ऐंड गैस ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में नए तेल क्षेत्र की खोज की घोषणा की। यह तेल भंडार उसी रेगिस्तानी क्षेत्र में मिला है, जहां कंपनी का प्रचुर तेल क्षेत्र है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सरकार और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय को ओएएलपी (खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति) के तहत आने वाले ब्लॉक आरजे ओएनएचपी 2017-1 में खुदाई किये गए कुएं डब्ल्यूएम.बेसल डीडी फैन.1 में तेल खोज के बारे में बता दिया है। इस खोज को दुर्गा नाम दिया गया है। केयर्न ऑयल ने कहा कि ब्लॉक की निगरानी से जुड़ी समिति से मंजूरी भी मांगी गई है। यह ब्लॉक उन 41 क्षेत्रों में से एक है, जिसे कंपनी ने खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के तहत अक्टूबर 2018 में पहले दौर की बोली में हासिल किया था।
सूचीबद्ध केयर्न ऑयल ऐंड गैस वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है। कंपनी के अनुसार दुर्गा-1 दूसरा कुआं है जिसकी खुदाई आरजे. ओएनएचपी.2017-1 में की गई है।    

First Published : February 21, 2022 | 11:20 PM IST