आतंकी हमलों का निशाना बने मुंबई के जौहरियों को इस घटना की वजह से करीब 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बंबई सर्राफा एसोसिएशन (बीबीए) के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के मुताबिक, आंतकी हमलों के चलते कारोबार बंद रहने से जौहरियों को 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।उनके मुताबिक, सोने का रोजाना कारोबार 300-400 करोड़ रुपये का है।
प्रतिदिन एक टन सोने का आभूषण बनाने वाले जौहरी कीमतों के ऊंचे रहने से मांग में हुई कमी से पहले ही परेशान थे। अब तो आंतकी हमलों ने उन्हें बुरी तरह हिला दिया है। हुंडिया के मुताबिक, इससे उबरने में कारोबारियों को 10-15 दिन लगेंगे।
यह अलग बात है कि इस वजह से स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। विश्लेषक अमित झावेरी ने कहा कि कीमतें आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय रुख से ही तय होती हैं।
इस बीच बीते हफ्ते मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 13,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
पिछले 5 हफ्तों में सोने का यह उच्चतम स्तर है। कारोबारियों का कहना है कि हाल के समर्थन से कीमतों में यह तेजी आई है। एमसीएक्स में सोने के अप्रैल 2009 वायदा अनुबंध का भाव 0.36 प्रतिशत बढ़कर 13,172 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।