facebookmetapixel
HDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?

आतंकी हमलों की चोट सर्राफा बाजार पर भी

Last Updated- December 08, 2022 | 6:06 AM IST

आतंकी हमलों का निशाना बने मुंबई के जौहरियों को इस घटना की वजह से करीब 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।


बंबई सर्राफा एसोसिएशन (बीबीए) के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के मुताबिक, आंतकी हमलों के चलते कारोबार बंद रहने से जौहरियों को 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।उनके मुताबिक, सोने का रोजाना कारोबार 300-400 करोड़ रुपये का है।

प्रतिदिन एक टन सोने का आभूषण बनाने वाले जौहरी कीमतों के ऊंचे रहने से मांग में हुई कमी से पहले ही परेशान थे। अब तो आंतकी हमलों ने उन्हें बुरी तरह हिला दिया है। हुंडिया के मुताबिक, इससे उबरने में कारोबारियों को 10-15 दिन लगेंगे।

यह अलग बात है कि इस वजह से स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। विश्लेषक अमित झावेरी ने कहा कि कीमतें आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय रुख से ही तय होती हैं।
 
इस बीच बीते हफ्ते मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 13,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

पिछले 5 हफ्तों में सोने का यह उच्चतम स्तर है। कारोबारियों का कहना है कि हाल के समर्थन से कीमतों में यह तेजी आई है। एमसीएक्स में सोने के अप्रैल 2009 वायदा अनुबंध का भाव 0.36 प्रतिशत बढ़कर 13,172 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

First Published - December 1, 2008 | 12:01 AM IST

संबंधित पोस्ट